पत्नी से झगड़ा कर घर फूंका
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की पाटपुर पंचायत के केवला गांव स्थित न्यू बस्ती में गुरुवार की शाम समीर कुमार शील नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी से झगड़ा कर अपने फूस के घर के घर को फूंक डाला. घर समेत घर में रखे तमाम सामान जल कर राख हो गये. यह एक संयोग […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की पाटपुर पंचायत के केवला गांव स्थित न्यू बस्ती में गुरुवार की शाम समीर कुमार शील नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी से झगड़ा कर अपने फूस के घर के घर को फूंक डाला. घर समेत घर में रखे तमाम सामान जल कर राख हो गये. यह एक संयोग था कि आसपास के कई घर आग की चपेट में आने से बच गये.
ग्रामीणों ने बताया कि समीर कुमार शील उर्फ लालटु अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा था. दोनों नशे में थे. ग्रामीणों ने बताया कि बेटे को लेकर दोनों के झगड़ा शुरू हुआ था. नशे की हालत में लालटु ने अपने ही घर में आग लगा दी. मौके पर गुस्साये ग्रामीणों ने लालटु की पिटाई कर दी. ग्रामीणों का कहना है अगर यह आग रात में लगती, तो न्यू बस्ती के कई घर जल जाते. ग्रामीणों ने बताया कि लालटु बहरागोड़ा थाना में साफ-सफाई का काम करता है. वह रोजाना घर लौट कर शराब के नशे में घर में झगड़ा करता था. घटना की सूचना पाकर दमकल गांव पहुंचा. तब तक घर जल कर राख हो चुका था. सूचना पाकर उप प्रमुख तपन कुमार ओझा गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली.