Ghatshila News : घाटशिला विस के 291 बूथों पर 2,49,219 मतदाता करेंगे मतदान
घाटशिला विधान सभा क्षेत्र में पुरुषों की तुलना में 4,087 महिला वोटर अधिक, क्षेत्र में घाटशिला, मुसाबनी, धालभूमगढ़ प्रखंड और गुड़ाबांदा की चार पंचायतें शामिल
घाटशिला. घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के कुल 291 बूथों पर 2,49,219 मतदाता हैं. क्षेत्र में पुरुषों की तुलना में 4,087 महिला वोटर आधिक हैं. विस में महिला वोटर 1,26,652, जबकि पुरुष वोटर 1,22, 565 हैं. विस क्षेत्र में घाटशिला प्रखंड की 22, मुसाबनी प्रखंड की 19, धालभूमगढ़ प्रखंड की 11 पंचायत और गुड़ाबांदा पंचायत की चार पंचायतें शामिल हैं.
घाटशिला विस क्षेत्र में मतदान भवनों की संख्या 209 है. सभी रुरल श्रेणी के बूथ हैं. इस विस में 85 प्लस के वोटरों की संख्या 633 है. इनमें पुरुष 204 और महिला 429 हैं. वहीं, दिव्यांग वोटरों की संख्या 2637 है, जिसमें पुरुष 1407 और महिला 1230 है.घाटशिला विस में 12 प्रत्याशी मैदान में
घाटशिला विधानसभा सीट से 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां एनडीए के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी रामदास सोरेन के बीच आमने-सामने का मुकाबला है. अन्य प्रत्याशियों में जेएलकेएम के रामदास मुर्मू, जेपीपी के सूर्य सिंह बेसरा, भारत आदिवासी पार्टी के इंद्रजीत मुर्मू, एसयूसीआइ कम्युनिस्ट के दिकू बेसरा, निर्दलीय पार्वती हांसदा, आंबेडकर पार्टी के मनोज मार्डी, निर्दलीय पंचानन सोरेन, निर्दलीय विक्रम किस्कू, निर्दलीय रामदेव हेंब्रम, निर्दलीय सुनील कुमार मुर्मू चुनाव मैदान में दमखम के साथ जुटे हैं.बॉर्डर सील, पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुटी
चुनाव को लेकर झारखंड-बंगाल और ओडिशा बॉर्डर सील कर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. घाटशिला के केशरपुर, भोमराडीह में पिकेट बना है. वहीं, गुड़ाबांदा में ओडिशा सीमा सील कर पुलिस जांच कर रही है. सभी क्लस्टर और बूथों में तैयारी हो गयी है. अर्द्ध सैनिक बल लगातार क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है