विधवा का घर जल कर राख, मदद को बढ़े हाथ

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के छोटा उलदा गांव निवासी स्व बुद्धेश्वर सिंह की विधवा पत्नी गुलोदा सिंह का फूस का घर पांच-छह जनवरी की रात आग लगने से जल कर राख हो गया. विधवा उस वक्त घर के अंदर सोयी थी. आग की तपिश लगी, तो वह बाहर भाग कर अपनी जान बचायी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 10:25 AM
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के छोटा उलदा गांव निवासी स्व बुद्धेश्वर सिंह की विधवा पत्नी गुलोदा सिंह का फूस का घर पांच-छह जनवरी की रात आग लगने से जल कर राख हो गया. विधवा उस वक्त घर के अंदर सोयी थी.
आग की तपिश लगी, तो वह बाहर भाग कर अपनी जान बचायी और शोर मचाना शुरू किया. आसपास के ग्रामीण दौड़े और चापानल से पानी ला कर आग पर काबू पाया. तब तक घर में रखे धान, चावल, कपड़े, वर्तन, बक्शा आदि सामान जल कर नष्ट हो चुके थे. विधवा का कोई नहीं है.
वह पति के मारे जाने के बाद अकेले इसी झोपड़ी में रहती है. मजदूरी कर गुजारा करती है. घर जलने से उसे चिंता है कि अब कहां रहेगी. उन्होंने बताया कि रात में ढिबरी जला कर सो गयी थे. उसी से आग लगने की आशंका है.
सूचना पाकर मंगलवार सुबह में भाजपा नेता हाराधन सिंह, विश्वजीत पांडा, चंदन गिरी, झामुमो नेता भूतनाथ हांसदा, वृहस्पति गोराई आदि विधवा के घर पहुंचे और नगद रुपये व चावल दे मदद की. नेताओं ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी कुलदीप राम व घाटशिला सीओ को दूरभाष पर दी एवं मुआवजा देकर सहयोग की अपील की.

Next Article

Exit mobile version