सीओ ने क्रशर मशीन का भौतिक सत्यापन किया

डुमरिया : डुमरिया के सीओ महेश्वर महतो ने सोमवार को कालीमाटी स्थित क्रशर मशीन का भौतिक सत्यापन किया. क्रशर का मुंशी क्रशर मशीन से संबंधित कागजात सीओ को नहीं दिखा सका. सीओ श्री महतो ने कहा कि यदि मंगलवार दिन तक क्रशर से संबंधित कागजात उनके कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया गया, तो वे कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:22 AM
डुमरिया : डुमरिया के सीओ महेश्वर महतो ने सोमवार को कालीमाटी स्थित क्रशर मशीन का भौतिक सत्यापन किया. क्रशर का मुंशी क्रशर मशीन से संबंधित कागजात सीओ को नहीं दिखा सका.
सीओ श्री महतो ने कहा कि यदि मंगलवार दिन तक क्रशर से संबंधित कागजात उनके कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया गया, तो वे कार्रवाई करने पर बाध्य होंगे और इसकी शिकायत उच्च अधिकारी से करेंगे. सत्यापन के समय क्रशर में मुंशी बेदानंद चौधरी उपस्थित थे. मालिक दिलीप घोष उपस्थित नहीं थे. सीओ ने कहा कि यहां पर स्थित केके मेटल क्रशर में सुरक्षा का भी उल्लंघन हो रहा है. मशीन के पास पेड़-पौधा लगाना जरूरी है, परंतु यहां पर कुछ भी नहीं है.
इससे प्रदूषण बढ़ने का खतरा है. उन्होंने कहा क्रशर से डस्ट भी सड़क की ओर उड़ता है. इसके चलते सड़क पर आवागमन करने वाले ग्रामीणों को भी दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि इसलिए इसका भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. क्रशर संचालक नियमों का उल्लंघन कर यहां पर मशीन चला रहे हैं.