रात में हो रही आंगनबाड़ी केंद्र की छत की ढलाई को रोका

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बेंदा गांव में सोमवार की रात संवेदक द्वारा कराये जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र की छत की ढलाई कार्य को ग्रामीणों ने विरोध करते हुए रोक दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ ज्ञानमनी एक्का को दूरभाष पर दी. ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में संवेदक द्वारा भारी गड़बड़ी करने का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:22 AM
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बेंदा गांव में सोमवार की रात संवेदक द्वारा कराये जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र की छत की ढलाई कार्य को ग्रामीणों ने विरोध करते हुए रोक दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ ज्ञानमनी एक्का को दूरभाष पर दी.
ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में संवेदक द्वारा भारी गड़बड़ी करने का आरोप लगाया और जांच की मांग की.
यहां पर विभूति माइती द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करवाया जा रहा है. योजना स्थल पर सूचना पट्ट भी नहीं लगाया गया है. आज रात केंद्र की छत की ढलाई करने की तैयारी संवेदक द्वारा की जा रही थी. योजना स्थल पर जनरेटर चलाया गया था. मजदूर भी उपस्थित थे.
चिप्स और सीमेंट का मिश्रण बनाने वाली मशीन भी थी. योजना स्थल पर फनी भूषण माइती, गोवर्धन नायक, अनूप पंडा, अभय राणा, सुब्रत पंडा समेत अनेक ग्रामीण पहुंचे और रात में हो रहे कार्य का विरोध जताया. ग्रामीणों ने काम बंद करवा दिया. ग्रामीणों का कहना था कि योजना स्थल पर बोर्ड नहीं होने के कारण योजना के बारे में किसी को जानकारी नहीं है.
इधर संवेदक विभूति माइती का कहना था कि रात में छत की ढलाई नहीं की जा रही थी. योजना स्थल से सामान की चोरी हो रही थी, इसलिए उजाला के लिए जनरेटर चलाया गया था.