गालूडीह : सावन के महीने में भगवान शिव के वाहक नंदी की चोरी होने हो गयी है. इस घटना से गालूडीह थाना क्षेत्र की उलदा पंचायत स्थित देवली गांव के ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने कहा कि शुक्रवार से नंदी गायब है.
आसन्न वृक्ष के पास शिव लिंग स्थापित है. यहां अपने–आप नंदी भी स्थापित हुआ था. लोग यहां पूजा–अर्चना करते हैं. शुक्रवार से नंदी गायब है. ग्राम प्रधान गणोश चंद्र हेंब्रम और उलदा पंचायत के मुखिया वकील हेंब्रम ने बताया कि गांव में एक व्यक्ति के घर ओड़िशा से एक तांत्रिक आया है.
वह शुक्रवार को यहां आया. उसी दिन नंदी की चोरी की घटना घटी. कथित तांत्रिक नदी किनारे पूजा पाठ कर रहा है. उसकी हरकत से ग्रामीण परेशान हैं. नंदी की चोरी होना अशुभ मान रहे हैं ग्रामीण. गांव में बैठक कर ग्रामीणों ने विशेष पूजा करने का निर्णय लिया, ताकि गांव में अमन, शांति और समृद्धि बनी रहे.