आधार कार्ड बनाने आये लोगों ने हंगामा किया
सिमरिया : बन्हे पंचायत भवन में बुधवार को आधार कार्ड बनाने आये लोगों ने हंगामा किया.यह हंगामा पावती नहीं मिलने के कारण किया गया. इसके पूर्व बने आधार कार्ड के पावती लोगों को नहीं दिया गया था. वहीं कार्ड बना रहे कंप्यूटर ऑपरेटरों के द्वारा कई लोगों का पावती फाड़ कर फेंका गया था. हंगामा […]
सिमरिया : बन्हे पंचायत भवन में बुधवार को आधार कार्ड बनाने आये लोगों ने हंगामा किया.यह हंगामा पावती नहीं मिलने के कारण किया गया. इसके पूर्व बने आधार कार्ड के पावती लोगों को नहीं दिया गया था.
वहीं कार्ड बना रहे कंप्यूटर ऑपरेटरों के द्वारा कई लोगों का पावती फाड़ कर फेंका गया था. हंगामा होते देख पंचायत भवन में बीडीओ, जीपीएस व पुलिस पहुंच कर उक्त लोगों को समझा–बुझा कर शांत किया.
इसके बाद आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया बंद हो गयी. बीडीओ ने ऑपरेटरों को पावती उपलब्ध कराने की बात कही. साथ ही अगले दिन से कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. कहा कि वर्तमान में आधार कार्ड बनाने वाले लोगों को तुरंत पावती दिया जायेगा. बुधवार को आधार कार्ड बनाने के लिए सिमरिया, बानासांड़ी, खपिया, पगार, बगरा, जबड़ा, पीरी, हुरनाली सहित अन्य गांव के लोग पहुंचे थ़े.