नक्सलियों ने मारी थी गोली आश्रित को नौकरी नहीं मिली
डाइनमारी में बिदु बांडरा की 2010 में हुई थी हत्या घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के बीहड़ माने जाने वाले डाइनमारी गांव जो पहाड़ों से चारों तरफ से घिरा है. इस गांव के बिदु बांडरा को नक्सलियों ने 2010 में गोली मार कर हत्या कर दी थी. बिदु बांडरा के आश्रित को चार साल बीत […]
डाइनमारी में बिदु बांडरा की 2010 में हुई थी हत्या
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के बीहड़ माने जाने वाले डाइनमारी गांव जो पहाड़ों से चारों तरफ से घिरा है. इस गांव के बिदु बांडरा को नक्सलियों ने 2010 में गोली मार कर हत्या कर दी थी. बिदु बांडरा के आश्रित को चार साल बीत जाने के बाद सरकारी नौकरी नहीं मिली है.
मृतक की पत्नी रायमुनी बांडरा इस गांव में रहती है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र चुनाव के दौरान एक भी नेता नहीं आये, ताकि उन्हें अपना दुखड़ा सुना सकूं. उन्होंने कहा कि सरकारी मुआवजा तो मिला था, लेकिन आश्रित को नौकरी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से मृतक के पुत्र तथा पोते ने गांव आना बंद कर दिया है.
वे दोनों जमशेदपुर में रह कर मजदूरी करते हैं और अपना भरण पोषण करते हैं. मृतक के पोते घटना के संबंध में जानकारी ली गयी, तो वह घर गया और 2010 का प्रभात खबर लेकर आया और घटना के संबंध में जानकारी दी. उसने कहा कि घटना के दिन के अखबार को वे संजो कर रखे हुए हैं, ताकि किसी भी तरह की जानकारी कोई मांगे, तो उसे दे सकें.