मुसाबनी :आइआरएल कंपनी प्रबंधन ने कंपनी में कार्यरत दो अधिकरियों डिपूटी मैनेजर धर्मेद्र बहादुर सिंह और डिपूटी मैनेजर एचआर डॉ नसीम अख्तर को बरखास्त कर दिया है.
कंपनी के एचआर हेड अरविंद कुमार त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी में लोग आते-जाते रहते हैं. दोनों अधिकारियों के आवास में टर्मिनेशन लेटर भेजा गया, लेकिन दोनों ने पत्र नहीं लिया. श्री त्रिपाठी के हस्ताक्षर से जारी टर्मिनेशन लेटर में दोनों अधिकारियों को कंपनी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने, ठीक से डय़ूटी नहीं करने के आरोप में कंपनी से हटाया गया है.
24 घंटे के अंदर आवास खाली करने को भी कहा गया है, अन्यथा कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गयी है. जानकारी हो कि मंगलवार को कंपनी के अधिकारियों का दल कंपनी के एचआर हेड से मिल कर अपने चार माह का बकाया वेतन का भुगतान करने के लिए प्लांट कार्यालय पहुंचे थे. घंटों इंतजार के बाद भी उनकी भेंट एचआर से नहीं हुई थी.
कंपनी प्रबंधन की इस कार्रवाई से अधिकारियों में रोष है. इसके विरोध में अधिकारी एकजुट होकर विरोध करने की रणनीति बना रहे हैं. प्रबंधन की इस कार्रवाई से माहौल फिर से गरमाने की संभावना है. इस संबंध में एचआर हेड श्री त्रिपाठी ने कहा कि कोई बड़ी बात नहीं है. कंपनी में अधिकारी आते जाते रहते हैं. आज हम हैं, कल कोई ओर होगा. कंपनी में अभी काम कम है, इसलिए यह कार्रवाई की गयी.
