हाता : दुर्घटना में अधेड़ की मौत
हाता : पोटका के हाता बिरसा चौक के समीप टाटा-हाता मुख्य मार्ग पर चाईबासा की ओर से आ रहे एक ट्रक (संख्या जेएच05 क्यू/5449) की चपेट में आने से पोटका प्रखंड के चाडरा गांव निवासी बिरंची सरदार (45) की मौत हो गयी. घटना लगभग शाम चार बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल […]
हाता : पोटका के हाता बिरसा चौक के समीप टाटा-हाता मुख्य मार्ग पर चाईबासा की ओर से आ रहे एक ट्रक (संख्या जेएच05 क्यू/5449) की चपेट में आने से पोटका प्रखंड के चाडरा गांव निवासी बिरंची सरदार (45) की मौत हो गयी. घटना लगभग शाम चार बजे की है.
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पोटका पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल बिरंची को तत्काल इलाज के लिये जमशेदपुर ले गयी. लेकिन एमजीएम पहुंचने से पहले ही बिरंची ने दम तोड़ दिया.
मिली जानकारी के अनुसार बिरंची हल्दीपोखर हाट से साइकिल से अपने घर चारडीहा (तेंतला) की ओर आ रहे थे, इसी क्रम में पीछे की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.