मेला में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

बिक्रमपुर टुसू मेला में आये थे नक्सली, बाल-बाल बचे एएसपी वर्णवाल, बॉडीगार्ड को लगी गोली एक अन्य नक्सली को पैर में लगी गोली, सुपाई दस्ता के नक्सली आये थे मेले में मुसाबनी : मुसाबनी थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित टुसू मेला में हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दलमाकोचा निवासी कुंअर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 1:17 PM
बिक्रमपुर टुसू मेला में आये थे नक्सली, बाल-बाल बचे एएसपी वर्णवाल, बॉडीगार्ड को लगी गोली
एक अन्य नक्सली को पैर में लगी गोली, सुपाई दस्ता के नक्सली आये थे मेले में
मुसाबनी : मुसाबनी थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित टुसू मेला में हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दलमाकोचा निवासी कुंअर मुमरू उर्फ झुड़ु मुमरू नामक नक्सली की मौत हो गयी. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किया है.
नक्सलियों की गोली से एएसपी (ऑपरेशन) शैलेंद्र वर्णवाल का बॉडीगार्ड व जिला पुलिस का जवान दुखिया मुमरू घायल हो गया. उसके सिर में गोली लगी है. इलाज के लिए उसे टीएमएच ले जाया गया है.
घटना शाम के करीब छह बजे की है.मुठभेड़ में एएसपी बाल-बाल बच गये. नक्सली के शव को मुसाबनी सीआरपीएफ के कैंप लाया गया है. सूचना पाकर एसएसपी अमोल वी होमकर तथा ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा मुसाबनी सीआरपीएफ कैंप पहुंचे. एएसपी (अभियान) शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि इस मेला में नक्सलियों के आने की सूचना थी. इसी सूचना पर सीआरपीएफ के जवान और जिला पुलिस के जवानों ने मेला की घेराबंदी की थी.
कुछ जवान सिविल में थे और कुछ वरदी में. इसी दौरान उनका अंगरक्षक दुखिया मुमरू ने कुंअर मुमरू उर्फ झुड़ु मुमरू नामक नक्सली को पहचान लिया. उसने कुंअर मुमरू को धर दबोचा.
इसे देख आसपास सिविल ड्रेस में खड़े नक्सलियों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई हुई. इसमें पुलिस की गोली से नक्सली कुंअर मुमरू वहीं ढेर हो गया. वह घायल हो गया. मेला में भगदड़ मच गयी. इसका फायदा उठा कर नक्सली भाग निकले.
दो युवक हिरासत में: मेला से पुलिस ने दो युवकों हिरासत में लिया है. दोनों को मुसाबनी सीआरपीएफ कैंप में रखा गया है. पकड़े युवकों की पहचान सुड़गी के राम किस्कू और देवली का इंद्रजीत भगत है.
एक नक्सली घायल. एएसपी (ऑपरेशन) शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि एक अन्य नक्सली के पांव में गोली लगी है, परंतु उसके साथी बाइक से उसे ले भागने में सफल रहे. मुठभेड़ में घायल नक्सली का इलाज टीएमएच में चल रहा है. सिर में गोली लगी है.

Next Article

Exit mobile version