गालूडीह : दवा कंपनी के कर्मी से 55 हजार की लूट

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा के पास एनएच 33 पर रविवार दोपहर में जमशेदपुर (बागबेड़ा) निवासी सह एके फार्मा नामक दवा कंपनी के कर्मी बिट्ट कुमार साव से एक बाइक पर सवार अज्ञात दो अपराधियों ने 55 हजार की राशि लूट कर फरार हो गये. लूटेरों ने दवा व्यवसायी की उसी के हेलमेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 4:10 AM

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा के पास एनएच 33 पर रविवार दोपहर में जमशेदपुर (बागबेड़ा) निवासी सह एके फार्मा नामक दवा कंपनी के कर्मी बिट्ट कुमार साव से एक बाइक पर सवार अज्ञात दो अपराधियों ने 55 हजार की राशि लूट कर फरार हो गये. लूटेरों ने दवा व्यवसायी की उसी के हेलमेट खोल कर जम कर पिटाई भी की.

इससे उसका सिर फट गया. शरीर के अन्य हिस्सों में चोट भी पहुंची है. सूचना पाकर घटना के काफी देर बात गालूडीह पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने घायल दवा कर्मी को तब तक निरामय हेल्थ केयर में इलाज के लिए भरती कराया.

पुलिस पहले अस्पताल पहुंची. यहां से फिर घटना स्थल पर जाकर जांच की. देर शाम तक लूट के शिकार कर्मी को साथ लेकर पुलिस संभावित स्थानों में छापामारी कर रही थी.

घाटशिला से लौट रहे थे

जमशेदपुर के एके फार्मा नामक दवा कंपनी के कर्मी बिट्ट कुमार साव ने बताया कि घाटशिला से तगादा कर वापस अपनी बाइक संख्या जेएच05एएम/7043 से जमशेदपुर लौट रहे थे. उलदा के पास बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे.

दोनों का चेहरा तो खुला था, परंतु पहचान नहीं पाया. एक ब्लू गंजी और जिंस पैट पहना था, तो दूसरा पीला सर्ट और हॉप पैंट पहना था. हमारी बाइक रोक हमारा हेलमेट उतार पीटने लगा और जेब से पर्स निकाल ली. पर्स में लगभग 55 हजार रुपये थे. लूट कर अपराधी जमशेदपुर की ओर भागे.

Next Article

Exit mobile version