सन्नाटे और दहशत के बीच गुजरा बंदी का दिन

घाटशिला : 28 जुलाई को नक्सलियों की तीन राज्यों की बंदी के दौरान घाटशिला में बंद का मिलाजुला असर रहा. एनएच पर यात्री वाहन नहीं चले, घाटशिला की कई दुकान बंद रहीं. कई दुकानें खुली रहीं. मऊभंडार की सभी दुकानें खुली थीं. बंद के दौरान पेट्रोल पंप खुले रहे. यात्री वाहन कम चले. इससे यात्रियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 4:13 AM

घाटशिला : 28 जुलाई को नक्सलियों की तीन राज्यों की बंदी के दौरान घाटशिला में बंद का मिलाजुला असर रहा. एनएच पर यात्री वाहन नहीं चले, घाटशिला की कई दुकान बंद रहीं. कई दुकानें खुली रहीं. मऊभंडार की सभी दुकानें खुली थीं. बंद के दौरान पेट्रोल पंप खुले रहे. यात्री वाहन कम चले.

इससे यात्रियों को गंतव्य तक जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बंद के दौरान पुलिस गस्त करती रही. कहीं से किसी तरह की घटना की सूचना नहीं है. रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ गस्त करती रही. ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का असर रहा. काशिदा और फुलडुंगरी की दुकानें स्वत: बंद रहीं. काशिदा से बंगाल सीमा तक चलने वाली यात्री वाहन नहीं चलीं. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मऊभंडार में रविवार को साप्ताहिक हाट लगी. हाट में लोग पहुंचे.

गालूडीह स्वत: रहा बंद

रविवार को गालूडीह में सुबह से ही स्वत: बाजारदुकान बंद रहे. सड़कों पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. रविवार होने के कारण बैंक, स्कूल समेत अन्य सरकारी प्रतिष्ठान तो बंद ही थे. एनएच 33 पर यात्री वाहन नहीं चले. गालूडीह से बांदवान तक वाहन नहीं चले. इससे यात्री परेशान रहे. स्टेशन और एनएच में पुलिस अलर्ट रही.

केशरपुर, नरसिंहपुर, सालबनी, नारगा, खड़िया कॉलोनी, जगन्नाथपुर, हेंदलजुड़ी में दुकानें बंद रही. कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. माओवादियों का शहीद सप्ताह 28 जुलाई से तीन अगस्त तक चलेगा. शहीद सप्ताह में माओवादी नक्सलवाड़ी आंदोलन के जनक चारू मजूमदार, कन्हाई चटर्जी आदि का शहादत दिवस मनाते हैं.

डुमरिया में बंद असरदार

डुमरिया और गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में नक्सली बंद का व्यापक असर देखा गया. सुबह से दुकानें बंद रही. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. डुमरिया से मुसाबनी और डुमरिया से गुड़ाबांदा तक यात्री वाहन भी नहीं चले. डुमरिया के बड़ाबोतला, बड़ाकांजिया, गुड़ाबांदा के आस्ती, सिंहपुरा आदि जगहों पर भी दुकानें बंद रही.

सब्जी बाजार खुला रहा

चाकुलिया तथा उसके आसपास के इलाके में बंद का मिलाजुला असर देखा गया. चाकुलिया बाजार में कुछ दुकानें खुली रहीं, तो कुछ बंद रही. सब्जी बाजार खुला रहा. इस बंदी का यात्री वाहनों पर व्यापक असर पड़ा. यात्री वाहन नहीं चले. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सजग रही. कानीमहुली और कोकपाड़ा स्टेशन पर विशेष चौकसी रखी गयी. इधर, ग्रामीण इलाके में भी बंद का मिला जुला असर देखा गया. श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के केरूकोचा तथा पिताजुड़ी में बंद का असर देखा गया. श्यामसुंदरपुर पुलिस बंद को लेकर सजग रही.

मुसाबनी में आंशिक असर

मुसाबनी में नक्सली बंदी का कोई खास असर नहीं रहा. बाजार तथा दुकान खुले रहे. साप्ताहिक हाट भी लगा. बंद के कारण बसों का परिचालन ठप रहा. जबकि छोटे यात्री वाहनों का परिचालन हुआ. बसों का परिचालन नहीं होने से यात्री परेशान रहें. मेढ़िया , महुलबेड़ा में अधिकांश दुकाने खुले थे. सुरदा क्रॉसिंग में दुकान बंद थे.

बहरागोड़ा यात्री हुए परेशान

बहरागोड़ा में मिलाजुला असर रहा. यहां का बाजार खुला रहा. एनएच पर माल वाहक वाहन चले. सिर्फ यात्री वाहन नहीं चले. इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. पुलिस सतर्क रही.

पेट्रोल पंप बंद रहे

धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में बंदी का रविवार को मिला जुला असर रहा. पेट्रोल पंप बंद रहे. एनएच 33 पर यात्री वाहनों का परिचालन ठप रहा. धालभूमगढ़नरसिंहगढ़ की दुकानें बंद रहीं. कई दुकानें खुली रहीं.

Next Article

Exit mobile version