चेकनाका के लिए जमीन अधिग्रहण पर विचार हुआ
बहरागड़ा : बहरागोड़ा के भारत माता कल्याण मंडप में गुरुवार को एसडीओ गिरजा शंकर महतो की अध्यक्षता में बैठक कर वाणिज्य कर विभाग द्वारा चेक नाका की जमीन अधिग्रहण के बारे में चर्चा की गयी. बैठक में वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारी, भू-अजर्न विभाग के पदाधिकारी तथा संबंधित क्षेत्र के रैयत शामिल थे. चेक नाका […]
बहरागड़ा : बहरागोड़ा के भारत माता कल्याण मंडप में गुरुवार को एसडीओ गिरजा शंकर महतो की अध्यक्षता में बैठक कर वाणिज्य कर विभाग द्वारा चेक नाका की जमीन अधिग्रहण के बारे में चर्चा की गयी.
बैठक में वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारी, भू-अजर्न विभाग के पदाधिकारी तथा संबंधित क्षेत्र के रैयत शामिल थे. चेक नाका निर्माण के लिए एनएच 33 झरिया में जिस जमीन का सीमांकन किया गया है.
उसमें कुछ रैयतों नें आपत्ति जतायी. रामजीत मुमरू का कहना था कि अंगारीशोल मौजा में स्थित उसका घर संपूर्ण रूप से चला जायेगा. अगर इस जमीन को 300 फुट पीछे लाया जाये तो उनका घर बच सकता है. इसके लिए निर्धारित जमीन को 300 फुट बहरागोड़ा की ओर बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया. कुछ रैयतों का यह भी कहना था कि जमीन हस्तानांतरण के बदले अगर लीज के आधार पर जमीन का अधिग्रहण किया जाये तो बेहतर होगा.
इस विषय पर आगामी बैठक में निर्णय लिया जायेगा. एसडीओ ने रैयतों को समझाया कि इस क्षेत्र में एक चेक नाका बनाने से विकास का मार्ग खुलेगा. क्षेत्र के लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा तथा रैयतों को ऊंची दर देकर जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. चेक नाका के लिए जो जमीन ली जायेगी. सरकारी दर से चार गुणा यादा दिया मूल्य दिया जायेगा.
मौके पर भू-अजर्न पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, वाणिज्य कर विभाग के सहायक कमिश्नर प्रेम कुजूर, वाणिज्य कर पदाधिकारी अरुण एक्का, बीडीओ ज्ञानमनी एक्का, सीओ जयवंती देवगम, अमीन अश्विनी त्रिपाठी व अंचल के संबंधित कर्मचारी मौजूद थे.