Advertisement
मंगल हांसदा हत्याकांड. शव लेकर मुसाबनी थाना से काशियाबेड़ा रवाना हुए परिजन
मुसाबनी : रविवार सुबह मुसाबनी थाना में मृतक नासुस सदस्य मंगल हांसदा के परिवार वेले तथा नासुस नेता पहुंचे थे. पुलिस के समक्ष मृतक मंगल हांसदा की दूसरी पत्नी वाली हांसदा ने बयान दिया, जबकि मृतक की पहली पत्नी फूलमनी हांसदा घटना के समय अपने गांव काशियाबेड़ा में थी. घटना की सूचना पाकर वह अपने […]
मुसाबनी : रविवार सुबह मुसाबनी थाना में मृतक नासुस सदस्य मंगल हांसदा के परिवार वेले तथा नासुस नेता पहुंचे थे. पुलिस के समक्ष मृतक मंगल हांसदा की दूसरी पत्नी वाली हांसदा ने बयान दिया, जबकि मृतक की पहली पत्नी फूलमनी हांसदा घटना के समय अपने गांव काशियाबेड़ा में थी.
घटना की सूचना पाकर वह अपने पुत्र सुनील हांसदा (7) को साथ लेकर मुसाबनी थाना पहुंची थी. वाली हांसदा के साथ बेटा जगदीश हांसदा (5) तथा बेटी अंजली हांसदा (1) भी थाना पहुंचे थे. मृतक मंगल हांसदा की दो पत्नियां है. पहली पत्नी फूलमनी हांसदा अपने बेटे के साथ काशियाबेड़ा में रहती है, जबकि दूसरी पत्नी एवं बच्चे मंगल हांसदा के साथ न्यू कॉलोनी के लाइन क्वार्टर में रहती है.
मृतक की दोनों पत्नियों के साथ नासुस के महासचिव स्व धनाई किस्कू की विधवा रायमत किस्कू, नासुस सदस्य स्व रघुनाथ किस्कू की विधवा रानी किस्कू, नासुस अध्यक्ष शंकर चंद्र हेंब्रम, महासचिव शैलेंद्र बास्के, नासुस नेता मेघराय हांसदा समेत कई नासुसके लोग थाना पहुंचे थे. मृतक की विधवाओं से डीएसपी वचन देव कुजूर, इंस्पेक्टर मान सिंह मुमरू, थाना प्रभारी रामचंद्र राम मिले.
मृतक की पत्नियां एवं बच्चे घंटों मुसाबनी थाना में रहने के बाद घाटशिला से लाश आने के बाद लाश लेकर काशियाबेड़ा रवाना हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement