रजिस्ट्रेशन हार्डवेयर का, व्यापार कपड़े का

पंचवटी शॉप में वाणिज्य कर विभाग की टीम ने मारा छापा... घाटशिला : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय बहरागोड़ा में आपूर्ति किये जाने वाले सरसों और रिफाइन तेल की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि मंगलवार की दोपहर में वाणिज्य कर विभाग की टीम ने घाटशिला के पंचवटी हार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 2:24 AM

पंचवटी शॉप में वाणिज्य कर विभाग की टीम ने मारा छापा

घाटशिला : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय बहरागोड़ा में आपूर्ति किये जाने वाले सरसों और रिफाइन तेल की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि मंगलवार की दोपहर में वाणिज्य कर विभाग की टीम ने घाटशिला के पंचवटी हार्ड वेयरकपड़ा दुकान में छापामारी की.

छापामारी के दौरान टीम को जानकारी मिली कि पंचवटी कपड़ा दुकान के मालिक सावरमल अग्रवाल ने हार्ड वेयर दुकान के नाम से पंजीयन कराया है और वे रेडीमेड कपड़े का व्यापार करते हैं.

टीम में शामिल असिस्टेंट कमीश्नर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि श्री अग्रवाल कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में खाद्य तेल की आपूर्ति करते हैं. उन्होंने तेल आपूर्ति करने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं लिया है. उन्होंने बताया कि उनका बैंक ऑफ इंडिया में करेंट एकाउंट संख्या 451320220000068 है.

इस एकाउंट का उनके पास लेखाजोखा नहीं है. आपूर्ति किये जाने वाले खाद्य सामग्री की रसीद तो है, परंतु उसमें मूल्य अंकित नहीं है. उन्होंने बताया कि श्री अग्रवाल से जब वाणिज्य कर के संबंध में जानकारी ली गयी, तो उन्होंने गोल मटोल जवाब दिया. उन्होंने बताया कि पंचवटी हार्ड वेयर दुकान का पंजीयन भी उनके नाम से नहीं है.

उन्होंने बताया कि वे पश्चिमी सिंहभूम के पांच कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में सामानों की आपूर्ति करते थे. अभी वे जमशेदपुर, पटमदा, चांडिल और डुमरिया के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सामग्री आपूर्ति करते हैं.

बहरागोड़ा के जवाहर नवोदय विद्यालय में भी खाद्य सामग्री की आपूर्ति करते हैं. उन्होंने मार्च 2013 से स्वीकृत कर का भुगतान नहीं किया है. उन्होंने बताया कि कपड़े की दुकान से रेडीमेड आइटम के कर श्री अग्रवाल से वसूले जायेंगे.

कपड़े की जब्ती सूची तैयार की गयी है. टीम में सीटीओ हरि प्रसाद और श्याम लाल शाह शामिल थे. टीम ने छापामारी के दौरान घाटशिला पुलिस की मदद ली.