भूमि मुहैया कराने की पहल

सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर व पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बनेगा मुसाबनी : राज्य सरकार द्वारा एचसीएल-आइसीसी के अधिग्रहित भूमि पर सीआरपीएफ का ग्रुप सेंटर तथा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए जमीन मुहैया कराने में प्रशासन जुटा है. गुरुवार को एडीसी सुनील कुमार, एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद, मुसाबनी के सीओ विशाल दीप खालखो, घाटशिला के सीओ सत्यवीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 11:45 AM
सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर व पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बनेगा
मुसाबनी : राज्य सरकार द्वारा एचसीएल-आइसीसी के अधिग्रहित भूमि पर सीआरपीएफ का ग्रुप सेंटर तथा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए जमीन मुहैया कराने में प्रशासन जुटा है. गुरुवार को एडीसी सुनील कुमार, एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद, मुसाबनी के सीओ विशाल दीप खालखो, घाटशिला के सीओ सत्यवीर रजक ने राखा तथा मुसाबनी टाउनशिप का दौरा कर भूमि देखा. शाम में सुरदा प्रशासनिक भवन में एचसीएल के अधिकारियों के साथ भूमि के नक्शे तथा अन्य जानकारी जुटाने में लगे थे.
जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के लिए 165 एकड़ तथा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के लिए 125 एकड़ भूमि की मांग की गयी है. दोनों के लिए 290 एकड़ जमीन का प्रस्ताव बनाने के लिए प्रशासन तैयारी कर रहा है. गुरुवार को एडीसी के नेतृत्व में अधिकारियों ने घाटशिला अंचल का बड़ापहाड़, गोपालपुर के अलावा मुसाबनी के मोहनडेरा, मुसाबनी बाजार, मुसाबनी नंबर दो, बानालोपा समेत कई क्षेत्रों में भूमि को देखा.

Next Article

Exit mobile version