East Singhbhum : 30 वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, उद्घाटन मैच में आइसीसी इलेवन ने फैंटास्टिक को हराया

घाटशिला में टॉस आइसीसी इलेवन की टीम ने जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 11:46 PM

घाटशिला. मऊभंडार के स्पोट् र्स क्लब मैदान में शनिवार को बारिश के बीच 30वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन मैच आइसीसी इलेवन मऊभंडार और फैंटास्टिक इलेवन केएनडी के बीच खेला गया. टॉस आइसीसी इलेवन की टीम ने जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. फैंटास्टिक इलेवन की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 55 रन बनाये. जिसमें राजू दो चौकों की मदद से 21 रन बना कर नाबाद रहे. गेंदबाजी करते हुए आइसीसी इलेवन के गेंदबाज सुमित एक्का ने दो और एस कुमार ने एक विकेट झटके. जवाब में आइसीसी इलेवन की टीम 9.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 59 रन बना कर मैच 7 विकेट से जीत लिया. हर्ष गुप्ता ने तीन छक्कों की मदद से 25 रन बनाये. अभिषेक तीन छक्कों की मदद से 18 रन बना कर नाबाद रहे. गेंदबाजी करते हुए फैंटास्टिक इलेवन के गेंदबाज सुकलाल ने दो और अमन ने एक विकेट लिया. अंपायर एके राय, सी सिन्ह थे. उद्घाटन मैच में मैन ऑफ द मैच आइसीसी इलेवन के सुमित एक्का रहे.

इकाई प्रमुख ने बल्लेबाजी कर किया उद्घाटन

इससे पूर्व मुख्य अतिथि आइसीसी के इकाई प्रमुख सह कार्यपालक निदेशक एसएस सेठी ने बल्लेबाजी और आइसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव ने गेंदबाजी कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मौके पर सुरदा माइंस के उप महाप्रबंधक दीपक श्रीवास्तव, आइसीसी वर्कर्स अस्पताल के चिकित्सक डॉ डीडी वर्मन, अनिल गुप्ता, आइसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह, दिनेश साहू, काल्टू चक्रवर्ती, संजीव कुमार, एनके राय, संजय मजूमदार, एसपी धल, संदीप मुखी, एनएल पटेल, जेके उपाध्याय, संजय कुमार, जीबी सिंह, परमजीत सिंह आदि मौजूद थे.

आज का मैच: रोहित इलेवन मऊभंडार और वीबी इलेवन घाटशिला के बीच.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version