आस्ट्रेलिया के निवेशक पहुंचे मुसाबनी
आइआरएल : पीटर निकोलसन ने कंपनी के भावी योजनाओं की ली जानकारी योजनाओं की जानकारी स्लाइड के माध्यम से दी गयी मुसाबनी : आइआरएल के आस्ट्रेलिया से आये निवेशक पीटर निकोलसन ने रविवार को मुसाबनी स्थित प्लांट तथा सुरदा खदान का दौरा किया. मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय संकट से जूझ रही कंपनी आइआरएल को […]
आइआरएल : पीटर निकोलसन ने कंपनी के भावी योजनाओं की ली जानकारी
योजनाओं की जानकारी स्लाइड के माध्यम से दी गयी
मुसाबनी : आइआरएल के आस्ट्रेलिया से आये निवेशक पीटर निकोलसन ने रविवार को मुसाबनी स्थित प्लांट तथा सुरदा खदान का दौरा किया.
मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय संकट से जूझ रही कंपनी आइआरएल को आर्थिक संकट से उबारने के लिए उक्त दौरा है. आइआरएल के प्रोजेक्ट जीएम बीएन शुक्ला, आइसीएमपीएल के प्रोजेक्ट इंचार्ज प्रभात कुमार दूबे, एचआर हेड अरविंद त्रिपाठी ने अ़स्ट्रेलिया से आये निवेशक को कंपनी के सुरदा खदान तथा सुरदा फेज टू से संबंधित योजनाओं की जानकारी स्लाइड के माध्यम से दी.
सुरदा शॉफ्ट थ्री, आइसीएमपीएल के सोहदा शॉफ्ट, क्रशर तथा कांस्ट्रेटर प्लांट का अवलोकन कंपनी निवेशक ने किया.
कंपनी के जीएम समेत अधिकारियों ने सुरदा खदान के संबंध में जानकारी दी. सुरदा खदान की उत्पादन क्षमता तथा सुरदा फेज टू के शॉफ्ट निर्माण की प्रगति के साथ खदान के विकास की भी जानकारी दी.
इस दौरा में आइआरएल के अधिकारी धर्मेद्र पाठक, प्रदीप त्रिपाठी भी शामिल थे.आइआरएल के एचआर हेड अरविंद त्रिपाठी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि यह सामान्य दौरा है. कंपनी की भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी गयी है.