लगन से मेहनत करें : कुणाल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के प्लस टू हाई स्कूल में सोमवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक वरुण गिरी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित हुआ. समारोह में कक्षा दस के छात्र-छात्रओं को विदाई दी गयी. समारोह के मुख्य अतिथि विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र का गौरव है. छात्र-छात्रएं विश्वास और लगन से मेहनत करें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 11:57 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के प्लस टू हाई स्कूल में सोमवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक वरुण गिरी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित हुआ. समारोह में कक्षा दस के छात्र-छात्रओं को विदाई दी गयी. समारोह के मुख्य अतिथि विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र का गौरव है. छात्र-छात्रएं विश्वास और लगन से मेहनत करें.

उन्होंने कहा कि इस स्कूल की स्थापना 1928 में हुई थी. तब से आज तक इस स्कूल ने बेहतर शिक्षा प्रदान किया है. इस स्कूल में पढ़े छात्र-छात्रओं ने बड़े-बड़े मुकाम हासिल किये हैं. कक्षा 10 के विद्यार्थी लगन और मेहनत से पढ़ाई करें और बेहतर परीक्षा परिणाम ला कर अपने स्कूल का नाम रोशन करें.

विधायक ने कहा कि स्कूल की समस्याओं के निदान के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे. समारोह में दशम वर्ग की टेस्ट परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्र-छात्रओं को शब्द-कोष देकर सम्मानित किया गया. इसके पूर्व विधायक ने स्कूल के संस्थापक कृष्ण चंद्र ओझा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. स्कूल के छात्र-छात्रओं ने माला पहना कर और गुलदस्ता देकर विधायक का स्वागत किया. समारोह में कक्षा 10 के 272 विद्यार्थियों को स्कूल परिवार की ओर से गुलदस्ता और कलम देकर शुभकामना दी गयी. मौके पर छात्र-छात्रओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया.

समारोह का संचालन कपिल प्रसाद ने किया. मौके पर आशीष मिश्र, शंकर हलधर, संजय शुक्ला, मनीष द्विवेद्वी, एसएमसी के अध्यक्ष राम सिंह मुंडा, नागेंद्र कुमार पाणी, अनिल मिंज, चंदन महंथी समेत छात्र-छात्रएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version