profilePicture

कार्य करें, अन्यथा आंदोलन

चाकुलिया : लिया जन कल्याण समिति के सदस्यों ने मंगलवार को अध्यक्ष दिनेश सिंह के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर केंद्र में डॉक्टरों की उपस्थिति की जानकारी ली. सदस्यों ने कहा कि सरकार डॉक्टरों को मानदेय देती है, परंतु डॉक्टर अपने कार्य का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक नहीं करते हैं. ऐसे डॉक्टरों को समिति चेतावनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:29 AM
चाकुलिया : लिया जन कल्याण समिति के सदस्यों ने मंगलवार को अध्यक्ष दिनेश सिंह के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर केंद्र में डॉक्टरों की उपस्थिति की जानकारी ली. सदस्यों ने कहा कि सरकार डॉक्टरों को मानदेय देती है, परंतु डॉक्टर अपने कार्य का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक नहीं करते हैं.
ऐसे डॉक्टरों को समिति चेतावनी देती है कि वे समय पर अपने कार्य का निर्वाहन करें, अन्यथा उनके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. मौके पर सदस्यों ने प्रभारी डॉ एससी महतो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉक्टरों की सूची ली और उनकी उपस्थिति की जानकारी प्राप्त की. प्रभारी डॉ महतो ने कहा कि वर्तमान में डॉ मंजू दूबे, डॉ राम किशोर जायसवाल, डॉ आरके जायसवाल और डॉ आरएन सोरेन पदस्थापित हैं. उन्होंने कहा कि डॉ आरके जायसवाल ने दो दिनों की छुट्टी ली है.
बाकी के डॉक्टर बिना कारण बताये नहीं आये. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को सरकार द्वारा हाउस रेंट भी दिया जाता है. इस संबंध में सदस्यों ने नव पदस्थापित डॉ मंजू दूबे से कहा कि वे आना-जाना ना कर यहीं रह कर अपनी सेवा दें, बाकी के डॉक्टर भी यहां रहना सुनिश्चित करें.
समिति के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि आगे भी प्रखंड के सभी सरकारी कार्यालयों में इस तरह का अभियान चलाया जायेगा. मौके पर विप्लब महंती, सिद्धेश्वर सिंह, बबलू गिरी, पंकज गिरी, बबलू शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version