युवक पर यौन शोषण का आरोप
नवजात सबर शिशु को गोद देने के मामले में नया मोड़ चाकुलिया : चाकुलिया की लोधाशोली पंचायत के अमलागोड़ा गांव की एक सबर महिला द्वारा अपने नवजात पुत्र को दो संतानों वाले काकड़ीशोल के एक दंपती को गोद देने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. रविवार को आदिम जन जाति कल्याण समिति के […]
नवजात सबर शिशु को गोद देने के मामले में नया मोड़
चाकुलिया : चाकुलिया की लोधाशोली पंचायत के अमलागोड़ा गांव की एक सबर महिला द्वारा अपने नवजात पुत्र को दो संतानों वाले काकड़ीशोल के एक दंपती को गोद देने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है.
रविवार को आदिम जन जाति कल्याण समिति के संस्थापक बंकू सबर तथा सचिव उमा सबर ने गांव में जाकर मामले की जांच की. इसके बाद वे महिला को लेकर थाना आये और महिला ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही एक युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.