वन विभाग की छापेमारी 15 हजार की लकड़ियां जब्त

घाटशिला : घाटशिला के वनपाल राज किशोर झा के नेतृत्व में शनिवार की शाम वन विभाग ने विशेष छापामारी अभियान चला कर 15 हजार की अवैध लकड़ियों के साथ तीन लोगों को धर दबोचा. वन विभाग की छापामारी के दौरान आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया. इसमें से पांच व्यक्ति फरार बताये जाते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2013 4:22 AM

घाटशिला : घाटशिला के वनपाल राज किशोर झा के नेतृत्व में शनिवार की शाम वन विभाग ने विशेष छापामारी अभियान चला कर 15 हजार की अवैध लकड़ियों के साथ तीन लोगों को धर दबोचा. वन विभाग की छापामारी के दौरान आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया. इसमें से पांच व्यक्ति फरार बताये जाते हैं.

वन विभाग ने बुरूडीह वन सुरक्षा समिति के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान 25 से 30 साल बोटे के साथ आनंद टुडू को पकड़ा गया. उसके पास से जब्त लकड़ियों को समिति के अध्यक्ष जोसेफ मुमरू, रायसेन मुमरू, बलराम सोरेन, सिंगराय मुमरू, सोबन सोरेन, अमोद किस्कू की सहायता से बैलगाड़ी द्वारा लकड़ियों को रेंज कार्यालय भेजा गया.

वन विभाग ने धनो बेसरा, सुखलाल मुमरू, संदीप सोरेन पर भारतीय वन अधिनियम की धारा 32, 41, 42 और 52 के तहत मामला दर्ज किया है. चापड़ी में वन विभाग ने दुर्गा पदो गोराई को साइकिल पर लाद कर छह पीस चौखट की लकड़ी बाद कर जमशेदपुर की ले जाते देखा गया. उसे बुरूडीह में वन विभाग ने पकड़ा.

उसके पास से तीन हजार की लकड़ियां जब्त की गयी है. उसके विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की धारा 26, 33, 41 और 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बड़ाजुड़ी में भूमि से 10 हजार की अकाशिया की लकड़ी जब्त की गयी है.

वन विभाग को देख कर गोपाल चंद्र भकत और भारत भूषण फरार हो गये. उनके विरुद्ध वन विभाग ने 33, 41 और 52 के तहत मामला दर्ज किया है. छापामारी अभियान में वनपाल मोटकू मुंडा समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version