घाटशिला में बंदी का मिला-जुला असर

घाटशिला : जमीन अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध समेत कई मुद्दों को लेकर माओवादी की 24 घंटे की बंदी का घाटशिला अनुमंडल में गुरुवार को मिला-जुला असर रहा. यहां की अधिकांश दुकानें खुली रहीं. यात्री वाहनों का परिचालन ठप रहा. स्कूल और कॉलेज खुले रहे. माओवादी बंदी का ग्रामीण क्षेत्रों में असरदार रहा. काशिदा से हुलूंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 10:07 AM
घाटशिला : जमीन अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध समेत कई मुद्दों को लेकर माओवादी की 24 घंटे की बंदी का घाटशिला अनुमंडल में गुरुवार को मिला-जुला असर रहा. यहां की अधिकांश दुकानें खुली रहीं. यात्री वाहनों का परिचालन ठप रहा. स्कूल और कॉलेज खुले रहे. माओवादी बंदी का ग्रामीण क्षेत्रों में असरदार रहा. काशिदा से हुलूंग तक यात्री वाहन नहीं चले.
ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानें बंद रहीं. सरकारी स्कूल तो खुले थे, विद्यार्थी नहीं पहुंचे. बंदी को लेकर पुलिस सतर्क रही. एनएच पर यात्री वाहनों का परिचालन कम हुआ. लंबी दूरी की वाहनों का परिचालन हुआ. बैंक, डाकघर और पेट्रोल पंप खुले रहे.
कार्यालयों में सन्नाटा पसरा. धालभूमगढ़ में नक्सली बंदी का मिला जुला असर रहा. यहां की बैंक की शाखाएं, पेट्रोल पंप, धालभूमगढ़ और नरसिंहगढ़ की अधिकांश दुकानें बंद रहीं. ग्रॉवल खदान में उत्पादन ठप रहा. एनएच पर वाहनों का परिचालन आम दिनों की तरह कम हुआ. प्रखंड और अंचल कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा.
मुसाबनी में बंद का रहा खासा असर. मुसाबनी. मुसाबनी तथा अगल-बगल के क्षेत्रों में नक्सली बंदी का असर देखा गया. बंदी के कारण यात्री वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. दुकान तथा बाजार बंद है. बैंक ऑफ इंडिया, सिंहभूम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक समेत बैंक की स्थानीय शाखाओं में काम नहीं हुआ. सिंहभूम सहकारिता बैंक में काम सामान्य दिनों की तरह हुआ. कई स्कूल भी खुले थे. सुरदा क्रॉर्सिग, सुरदा, मेढ़िया, मुसाबनी नंबर एक, मुसाबनी बाजार, पारूलिया चौक, भुल्लूघुटू चौक, कुइलीसूता चौक की दुकानें बंद रहीं. बंदी से यात्री वाहन नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी हुई.
डुमरिया में नक्सली बंदी का मिलाजुला असर. डुमरिया. डुमरिया थाना क्षेत्र में गुरूवार को नक्सली बंदी का असर मिलजुला रहा. यहां के यात्री वाहन नहीं चले. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाजार आम दिनों की तरह खुले रहे और चहल पहल भी रही.

Next Article

Exit mobile version