16 से अनशन करेंगे ग्रामीण
घाटशिला : एसडीओ द्वारा निलंबित करते हुए सीओ को जांच के आदेश के बाद आगे कार्रवाई नहीं करन के विरोध में ग्रामीण 16 फरवरी को अनुमंडल कार्यालय के पास आमरण अनशन करेंगे. उक्त निर्णय शुक्रवार को खरस्वती गांव में ग्राम प्रधान सुकदा टुडू की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. विदित हो कि घाटशिला […]
घाटशिला : एसडीओ द्वारा निलंबित करते हुए सीओ को जांच के आदेश के बाद आगे कार्रवाई नहीं करन के विरोध में ग्रामीण 16 फरवरी को अनुमंडल कार्यालय के पास आमरण अनशन करेंगे. उक्त निर्णय शुक्रवार को खरस्वती गांव में ग्राम प्रधान सुकदा टुडू की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.
विदित हो कि घाटशिला प्रखंड की भदुआ पंचायत के खरस्वती गांव के राशन डीलर कान्हू चरण महंती द्वारा अंत्योदय के 26 लाभुकों को पांच वर्ष से चावल नहीं देने के मामले में एसडीओ ने निलंबित किया था.
राशन डीलर को प्रशासन भेजे जेल: ग्रामीण
खरस्वती के डीलर ने छोटा जमुना, दुबराजपुर, चरईगोड़ा और खरस्वती के 143 लाभुकों को सूखा राहत का चावल पांच वर्षो से नहीं दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पांच वर्षो के बकाया चावल का भुगतान लाभुकों को नहीं किया जाता है और डीलर को मामला दर्ज कर जेल नहीं भेजा जाता है तो तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा.
इसकी जानकारी एसडीओ, थाना प्रभारी और सीओ को दे दी गयी है. मौके पर सुराई सोरेन, विनोद बिहारी, बन माली मानकी, पूर्ण चंद्र मार्डी, गुरू पद मानकी, सोहन मानकी, कृष्ण मानकी, कोकिल गोराई, शशधर नमाता, युगल मार्डी, रातू सोरेन उपस्थित थे.