फूलपाल :आंधी में कई घर गिरे, छह लोग चोटिल

घाटशिला : घाटशिला में रविवार की शाम आयी तेज आंधी क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया.तेज ओलावृष्टि से कई घरों को नुकसान पहुंचा है. दाहीगोड़ा में तेज आंधी से विद्युत के पांच खंभे टूटकर गिर गये. वहीं कीताडीह में एक दर्जन से अधिक पोल और विद्युत के तार टूट कर गिर गये हैं. इससे इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

घाटशिला : घाटशिला में रविवार की शाम आयी तेज आंधी क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया.तेज ओलावृष्टि से कई घरों को नुकसान पहुंचा है. दाहीगोड़ा में तेज आंधी से विद्युत के पांच खंभे टूटकर गिर गये. वहीं कीताडीह में एक दर्जन से अधिक पोल और विद्युत के तार टूट कर गिर गये हैं.

इससे इन जगहों पर विद्युत आने की संभावना कम है. एनएच 33 के किनारे लगे पेड़ भी उखड़ गये हैं. घाटशिला कॉलेज में आम का एक पेड़ उखड़ गया है. पेड़ों के उखड़ जाने के बाद लोग उसे काट कर घर ले जाने में जुटे हैं. तेज आंधी से फूलपाल में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गये.

घायलों में मेहंदी हुसैन, खैरून बीबी, सुबेदन बीबी, वसीम, सायना, रूबाना और सबाना घायल हो गयी हैं.परिवार के लोगों ने बताया कि घर क्षतिग्रस्त होने से वे घायल हो गये. एसडीओ अमित कुमार ने फूलपाल गांव का दौरा किया और घायलों का इलाज कराया. घायलों के इलाज के लिए उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जानकारी दी. इसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों की टीम गांव पहुंची.

Next Article

Exit mobile version