सांपधरा के दो युवकों ने पीपल वृक्ष से किया विवाह

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत के सांपधरा गांव निवासी दासमत हेंब्रम और राजू सोरेन ने सोमवार को परंपरा के मुताबिक पीपल पेड़ से विवाह किया. सोमवार को दोनों युवक अपने परिजनों के साथ नाचते गाते पैदल ही रूपुषकुंडी मध्य विद्यालय पहुंचे. स्कूल परिसर स्थित पीपल पेड़ से रीति रिवाज के साथ विवाह किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 11:36 AM
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत के सांपधरा गांव निवासी दासमत हेंब्रम और राजू सोरेन ने सोमवार को परंपरा के मुताबिक पीपल पेड़ से विवाह किया. सोमवार को दोनों युवक अपने परिजनों के साथ नाचते गाते पैदल ही रूपुषकुंडी मध्य विद्यालय पहुंचे. स्कूल परिसर स्थित पीपल पेड़ से रीति रिवाज के साथ विवाह किया.
मौके पर दोनों परिवार के लोगों ने मादल और धमसे की थाप पर नृत्य किया. विवाह के बाद वापस गांव पहुंचे. रात में ग्रामीणों के बीच भोज का आयोजन किया गया. मौके पर ग्राम प्रधान सुबोध मुमरू, मोहन हेंब्रम, दाशमत हेंब्रम, सीता राम हेंब्रम, चांद किस्कू, सालकु टुडू समेत अन्य उपस्थित थे
दोनों युवकों ने लगाया था पीपल का पौधा. ग्रामीणों ने बताया कि सांपधरा गांव के दासमत हेंब्रम और राजू हेंब्रम ने 20 वर्ष पूर्व रूपुषकुंडी मवि के छात्र थे. दोनों युवकों ने ही विद्यालय प्रांगण में पीपल का पौधा लगाया था. संताल समाज में पीपल पेड़ लगाने पर पेड़ से विवाह करने का रिवाज है.
विवाह नहीं करना पर अशुभ माना जाता है और घर में दुर्घटना घटती है. इसी के तहत दोनों युवकों का विवाह पीपल पेड़ से कराया गया.

Next Article

Exit mobile version