गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के उलदा पंचायत की दिगड़ी गांव में सरकारी राशि का खुलेआम दुरुपयोग करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस गांव में जिला परिषद से दो और सांसद और राज्य सभा सांसद कोष से दो पीसीसी हाल में बने हैं. करीब 25 लाख की लागत से निर्मित पीसीसी को उखाड़ कर उस पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क बनायी जा रही है.
सरकारी राशि का खुलेआम दुरुपयोग होता देख विरोध के स्वर उभरने लगे हैं. ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों इसकी जांच की मांग की है.
जिला परिषद का पीसीसी उखाड़ा गया
इस गांव में छह माह पूर्व जिला परिषद के तहत बीआरजीएफ योजना से 8.80 लाख की लागत से बने दो पीसीसी को उखाड़ दिया गया है. पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार और राज्य सभा सांसद प्रदीप बलमुचु की निधि से दो पीसीसी करीब 15-16 लाख से हाल में ही बने थे. उक्त दोनों पीसीसी को भी उखाड़ा जायेगा. इस गांव में करीब 25 लाख के पीसीसी को उखाड़ कर उस पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क बनायी जायेगी. पीएमआरवाइ के तहत काम भी शुरू हो गया है.
