प्रशिक्षण पत्र लेकर भटक रहे 42 नवनियुक्त शिक्षक
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड में नव नियुक्त विभिन्न जिलों के 42 शिक्षक बीआरसी में 19 फरवरी से शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 से संबंधित पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का पत्र लेकर भटक रहे हैं. यह पत्र जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा पत्रंक 131 दिनांक 16 फरवरी के तहत जारी किया गया है. पत्र के मुताबिक […]
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड में नव नियुक्त विभिन्न जिलों के 42 शिक्षक बीआरसी में 19 फरवरी से शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 से संबंधित पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का पत्र लेकर भटक रहे हैं. यह पत्र जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा पत्रंक 131 दिनांक 16 फरवरी के तहत जारी किया गया है.
पत्र के मुताबिक इसकी प्रतिलिपि संबंधित शिक्षक, उपायुक्त को दी गयी है. बीआरसी में प्रशिक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है, क्योंकि प्रशिक्षण के लिए बीआरसी की क्षमता 40 शिक्षकों की है. जिला शिक्षा अधीक्षक के आदेशानुसार ही बीआरसी में 40 शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है. लिहाजा 42 नव नियुक्त शिक्षक कहां प्रशिक्षण लेंगे, इसका कोई ठिकानानहीं है.
जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा जारी किये पत्र में यह स्पष्ट नही है कि इन नव नियुक्त शिक्षकों कौन प्रशिक्षण देगा? पत्र में प्रशिक्षण पर होने वाले खर्च का ब्योरा नहीं है. पत्र में कहा गया है कि संबंधित शिक्षक 19 फरवरी को दिन के 10.30 बजे प्रशिक्षण केंद्र पर अपना पंजीयन करा लें, मगर प्रशिक्षण का कोई ठिकाना नहीं है. विदित हो कि पाकुड़, लातेहार और पश्चिम सिंहभूम के कई शिक्षक पत्र के अधार पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए चाकुलिया पहुंच गये हैं. यहां उनके रहने की कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं प्रशिक्षण पर भी ऊहापोह की स्थिति है.
19 फरवरी से नवनियुक्त 42 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. चूंकी यह गैर आवासीय प्रशिक्षण है, इसलिए बीआरसी के बरामदे में भी प्रशिक्षण दिया सकता है. मैं भी शक्षकों को प्रशिक्षण दूंगा
– राम नारायण साह, बीइइओ सह बीआरसीसी