हलुदबनी के सबर खाल से बुझाते हैं प्यास
गालूडीह : स्वच्छता का पाठ चाहे जितना पढ़ाया जाये, जमीनी हकीकत कुछ ओर ही है. घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत स्थित हलुदबनी सबर बस्ती के ग्रामीण खेत में बने खाल के पानी से अपनी बुझाते हैं. हलुदबनी-पीड्राबांदा जाने वाली सड़क के पास पुलिया से सटे खेत में एक खाल बना है. इस खाल में सालों […]
गालूडीह : स्वच्छता का पाठ चाहे जितना पढ़ाया जाये, जमीनी हकीकत कुछ ओर ही है. घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत स्थित हलुदबनी सबर बस्ती के ग्रामीण खेत में बने खाल के पानी से अपनी बुझाते हैं. हलुदबनी-पीड्राबांदा जाने वाली सड़क के पास पुलिया से सटे खेत में एक खाल बना है. इस खाल में सालों भर पानी रहता है.
इसी खाल से सबर बस्ती के सबर पीने का पानी लेते हैं. इसी खाल से कुछ दूरी पर एक गड्ढा नुमा तालाब है, जहां सबर परिवार के लोग नहाते हैं. सबरों ने बताया कि बरसात में पुलिया में पानी भर जाने से खाल का पानी गंदा हो जाता है. जाड़ा और गरमी में खाल का पानी साफ रहता है. इसका पानी ही हम लोग पीते हैं. खाल करीब चार फीट गहरा है. बड़े लोग तो बाल्टी से पानी निकाल लेते हैं, परंतु बच्चे खाल के अंदर जाकर पानी निकालते हैं. इस खाल के सहारे सबरों की प्यास बुझती है.