घाटशिला : बड़ादाधिका में आग लगने से दुकान जली, लाखों रुपये की सम्पति खाक
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के काड़ाडुबा पंचायत के बड़ादाधिका गांव निवासी जलधि कुमार दास की दुकान में 17-18 फरवरी की रात अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग की लपटें इतनी तेज की थी कि दुकान के ऊपर लगे एडबेस्टर के सीट भी जल कर राख हो गये. आग पर काबू पाने के लिए दमकल भी नहीं पहुंचा. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. जन प्रतिनिधियों के गांव नहीं जाने पर भी ग्रामीणों ने आक्रोश जताया.
ग्रामीणों ने देखी दुकान में लगी आग
डॉ चितरंजन महतो ने बताया कि लगभग साढ़े चार बजे घर से बाहर निकले, तो देखा की जलधि दास की दुकान में आग लगने से धुआं निकल रहा है. उन्होंने इसकी सूचना दूरभाष पर जलधि को दी. इसके बाद ग्रामीण जलती दुकान का आग बुझाने के लिए एक जुट हुए. बीनू दास, चंदन दास, अनिल सीट, हेमंत मन्ना, नेपाल दास, भवेश दास, भगान मुमरू ने बगल से पानी ला कर आग बुझाने में जुटे.
काड़ाडुबा पिकेट भी पहुंचे ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि आग बुझाने के लिए काड़ाडुबा पिकेट के जवानों से भी मदद मांगी गयी. ग्रामीण ने आरोप लगाया कि पिकेट जाकर पुलिस को सूचना दी गयी. घाटशिला थाना प्रभारी को भी दूरभाष पर सूचना दी, मगर थाना प्रभारी ने फोन नहीं उठाया.
जवानों के पास दमकल का नंबर नहीं
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिकेट के जवानों के पास अगिAशामक सेवा का नंबर नहीं है. जन प्रतिनिधियों को फोन कर पानी का टेंकर भेजने को कहा गया, मगर आग बुझाने के लिए टैंकर नहीं भेजा गया. इसके कारण दुकान में रखे सामान जल कर राख हो गये. ग्रामीणों ने कुआं से बाल्टी, टीना समेत अन्य चीजों में पानी भर कर लाये और आग बुझाने का प्रयास किया.