गड्ढे में मिला नवजात का शव ग्रामीणों ने दफना दिया
मुसाबनी : थाना क्षेत्र के सुरदा प्रशासनिक भवन के पीछे बुधवार को गड्ढे से नवजात का शव बरामद किया गया. शव सड़ चुका है. नवजात का लाश मिलने की सूचना से बेनाशोल पंचायत की मुखिया सुकुरमनी हेंब्रम, झामुमो नेता गौरांग माहली, गणोश टुडू वहां पहुंचे. इसकी जानकारी दूरभाष पर मुसाबनी थाना को दी गयी. बाद […]
मुसाबनी : थाना क्षेत्र के सुरदा प्रशासनिक भवन के पीछे बुधवार को गड्ढे से नवजात का शव बरामद किया गया. शव सड़ चुका है. नवजात का लाश मिलने की सूचना से बेनाशोल पंचायत की मुखिया सुकुरमनी हेंब्रम, झामुमो नेता गौरांग माहली, गणोश टुडू वहां पहुंचे. इसकी जानकारी दूरभाष पर मुसाबनी थाना को दी गयी. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से शव को दफना दिया गया.