कस्तूरबा की दो छात्राओं को बंदर ने किया घायल
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में पिछले दो माह से उपद्रवी बंदरों का आतंक जारी है. बुधवार को बंदरों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में घुस कर दो छात्राओं को नोंच डाला. दोनों छात्राओं का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ. इसके पूर्व भी बंदर ने एक छात्र को नोंच डाला था. बंदरों के आतंक […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में पिछले दो माह से उपद्रवी बंदरों का आतंक जारी है. बुधवार को बंदरों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में घुस कर दो छात्राओं को नोंच डाला. दोनों छात्राओं का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ. इसके पूर्व भी बंदर ने एक छात्र को नोंच डाला था. बंदरों के आतंक से लोग दहशत में हैं.
जानकारी के मुताबिक बंदर विद्यालय परिसर में घुस आये थे. कक्षा छह की छात्र मालती मुमरू तथा कक्षा 10 की छात्र कपरा हांसदा को बंदरों ने नोच कर जख्मी कर दिया. दोनों को इलाज के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
विगत चार अगस्त को भी बंदर ने थाना में काम करने वाले को बुरी तरह नोंच डाला था. पांच अगस्त को बंदर ने एनएच 33 पर एक चालक को जख्मी कर दिया था. पिछले दो माह में इन बंदरों ने 23 लोगों को अपना शिकार बनाया.