अधिकारियों को दिखाने के लिए होती है साफ-सफाई

दक्षिण पूर्व रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक के घाटशिला रेलवे स्टेशन पहुंचते ही शिकायतों की झड़ी घाटशिला : दक्षिण पूर्व रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक गौतम बनर्जी ने बुधवार को घाटशिला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन के बाहर और भीतर की स्थिति देखी और पदाधिकारियों से बात की. श्री बनर्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 3:59 AM

दक्षिण पूर्व रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक के घाटशिला रेलवे स्टेशन पहुंचते ही शिकायतों की झड़ी

घाटशिला : दक्षिण पूर्व रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक गौतम बनर्जी ने बुधवार को घाटशिला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन के बाहर और भीतर की स्थिति देखी और पदाधिकारियों से बात की.

श्री बनर्जी घाटशिला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद आसनबनी रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गये. लगभग 30 मिनट के अपने दौरे में उन्होंने घाटशिला मॉडल स्टेशन के संबंध में जानकारी ली.

उनसे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधा नहीं होने के मसले पर लोगों ने जानकारी दी. डीआरएम से मिक्का सिंह नामक युवक ने स्टेशन पर पेयजल की व्यवस्था नहीं होने की शिकायत की. श्री सिंह ने डीआरएम से कहा कि स्टेशन की साफ सफाई नहीं की जाती है.

जब भी कोई पदाधिकारी आता है. स्टेशन की सफाई कर दी जाती है. बाकी दिनों में स्टेशन पर गंदगी का अंबार रहता है. उन्होंने डीआरएम से कहा कि स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव है. बरसात के दिनों में शेड से पानी चूता है. वहीं रेलवे की सड़क वर्षो से जजर्र हो गयी है. टेंपों लेकर चलना इस सड़क पर परेशानी भरा है.

डीआरएम ने मिक्का सिंह से कहा कि वे इस मसले पर पदाधिकारियों से बात करेंगे, ताकि स्टेशन पर यात्री सुविधाएं मुहैया हो सके.डीआरएम के साथ वरीय डीएएन ओसी अजाद, एके सेन, विवेक अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version