बाइक स्कीट करने से सुरदा के युवक की मौत
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के मऊभंडार आइसीसी कंपनी के पास बाइक स्क्रीट करने से शनिवार की दोपहर में सुरदा के सोमायडीह निवासी डुमा हेंब्रम (35) की मौत हो गयी. वहीं बाइक के पीछे बैठा युवक मंगल किस्कू गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और घायल युवक को इलाज […]
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के मऊभंडार आइसीसी कंपनी के पास बाइक स्क्रीट करने से शनिवार की दोपहर में सुरदा के सोमायडीह निवासी डुमा हेंब्रम (35) की मौत हो गयी. वहीं बाइक के पीछे बैठा युवक मंगल किस्कू गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए आइसीसी वर्कर्स अस्पताल भेज दिया.
दूसरी तरफ मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल भेजा. अस्पताल में मृतक की पत्नी लुधरी हेंब्रम समेत परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम हुआ. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि बजाज पल्सर संख्या जेएच 05 एडब्ल्यू/9664 से डुमा हेंब्रम और मंगल किस्कू घाटशिला आ रहे थे कि सुभाष सेतु से नीचे उतरते समय बाइक इतनी तेज गति से चल रही थी कि स्क्रीट कर गयी और बाइक सुरक्षा पीलर तोड़ते हुए पुलिया के पास जा गिरी. इससे डुमा हेंब्रम की मौत हो गयी और मंगल घायल हो गया. उसके मुंह, हाथ और पांव में गंभीर चोट पहुंची है.