घाटशिला में 10,950 बच्चों को दी पोलियो ड्रॉप
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिन रविवार को 10 हजार 950 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलायी गयी. पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए प्रत्येक बूथ पर दो- दो कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी थी. 15 हजार 225 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है. उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिन रविवार को 10 हजार 950 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलायी गयी. पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए प्रत्येक बूथ पर दो- दो कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी थी. 15 हजार 225 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है.
उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामचंद्र सोरेन ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर आंगनबाड़ी सेविका और एएनएम की नियुक्ति पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए की गयी थी. इसके लिए 170 बूथ और सात ट्रांजिट बूथ बनाये गये थे. एक मोबाइल वैन की व्यवस्था की गयी थी. पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए 33 सुपरवाइजर को लगाया गया था.
23 और 24 फरवरी को बचे लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्यकर्मी और आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए डोर टू डोर अभियान चलायेंगे, ताकि 15 हजार 225 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके.