मुसाबनी में खुलेगा ट्रेनिंग सेंटर : डीजीपी
365 आइआरबी जवानों को पांच दिन का अवकाश देने की घोषणा पदमा : झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पदमा परेड मैदान में पारन परेड समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक राजू कुमार के समक्ष आइआरबी तृतीय सत्र के बुनियादी प्रशिक्षण के उपरांत 365 जवानों ने शपथ ली. संस्था के आरक्षी अधीक्षक निर्मल मिश्र […]
365 आइआरबी जवानों को पांच दिन का अवकाश देने की घोषणा
पदमा : झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पदमा परेड मैदान में पारन परेड समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक राजू कुमार के समक्ष आइआरबी तृतीय सत्र के बुनियादी प्रशिक्षण के उपरांत 365 जवानों ने शपथ ली. संस्था के आरक्षी अधीक्षक निर्मल मिश्र ने जवानों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलायी.
परेड कमांडर मलय महथा और प्रभु दयाल मुंडा के नेतृत्व में उत्कृष्ट परेड का प्रदर्शन किया गया. डीजीपी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले जवान नर्सिग लिंडा, पवन कुमार, मेघनाथ भंडारी, प्रभु दयाल मुंडा और मलय महथा को घड़ी देकर सम्मानित किया.
प्रशिक्षकों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा
पारन परेड समारोह में डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल के दौरान इससे अच्छा परेड का प्रदर्शन कभी नहीं देखा. उन्होंने परेड को उच्च कोटि का बताते हुए प्रशिक्षकों को एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की. साथ ही परेड कर रहे 365 आइआरबी के जवानों को पांच दिन के अवकाश देने की घोषणा की. डीजीपी ने कहा कि हमारे जवानों ने पिछले दो साल में उग्रवाद पर बड़ी कामयाबी हासिल की है. राज्य में जवानों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण देने के लिए पदमा सेंटर में कई व्यवस्था की जा रही है. साथ ही बिहार राज्य के नाथ नगर केंद्र के तर्ज पर मुसाबनी में ट्रेनिंग सेंटर खोला जायेगा.
समारोह में उपस्थित लोग : पारन परेड समारोह में डीएसपी वेंकटेश शर्मा, श्रवण कुमार, अविनाश कुमार, आरके तिवारी, विजय कुमार रंजन, आरसी झा, रवींद्र कुमार आदि उपस्थित थे.