22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

33 मवेशी व चार वैन जब्त

ग्रामीण और भाजपा नेताओं ने की मदद बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के जामशोला- बोनाबुड़ा के समीप रायरंगपुर ओड़िशा से चार पिकअप वैन पर तस्करी कर 33 मवेशियों को ले जाने के क्रम में 22-23 फरवरी की रात भाजपाइयों और ग्रामीणों ने वाहनों तथा मवेशियों को पकड़ा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बहरागोड़ा थाना को दी. […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

ग्रामीण और भाजपा नेताओं ने की मदद
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के जामशोला- बोनाबुड़ा के समीप रायरंगपुर ओड़िशा से चार पिकअप वैन पर तस्करी कर 33 मवेशियों को ले जाने के क्रम में 22-23 फरवरी की रात भाजपाइयों और ग्रामीणों ने वाहनों तथा मवेशियों को पकड़ा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बहरागोड़ा थाना को दी. थाना प्रभारी ने चारों पिक अप वैन और मवेशियों को जब्त किया व आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सभी पर मामला दर्ज हुआ है.
पशु क्रू रता निवारण निरीक्षक अशोक कुमार दूबे ने जब्त मवेशियों ग्रामीणों को जिम्मेनामा पर दे दिया गया. सूचना पाकर भाजपा नेता डॉ दिनेशानंद गोस्वामी घटना स्थल पर पहुंचे. उक्त मामले में पुलिस ने एस के शेख, कलीमुद्दीन, शेख रिजवान, दिलीप महतो, शेख अनवर, खिरोद महतो, पिरु महतो और रतिकांत गिरी को गिरफ्तार किया गया है. मामले में वाहन मालिक मकसूद और शेख शरीफ को भी आरोपी बनाया गया है. पिक अप वैन संख्या ओडी 11ए 4367, ओडी11ए 3608, ओडी11ए 2749, और ओडी11ए 5954 को जब्त कर थाना लाया गया. मवेशियों को जब्त कर तस्करों को पकड़वाने में अशोक मंडल, विनय दत्त, श्रीकांत दास, भवेश दास, अभाष दास, एवं बोनाबुड़ा के ग्रामीणों की मुख्य भूमिका रही. ग्रामीणों ने कहा कि उक्त पशुओं की तस्करी कर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. जब्त 33 मवेशियों को कई ग्रामीणों को जिम्मेवारी पर दे दिया गया. गिरफ्तार लोगों का कहना था कि रायरंगपुर से इन पशुओं को बंगाल के फेको हाट ले जाया जा रहा था.
कड़ी कार्रवाई हो : डॉ गोस्वामी
घटना की सूचना पाकर भाजपा नेता डॉ दिनेशानंद गोस्वामी भी बोनाबुड़ा गांव पहुंचे. उन्होंने कहा कि पशुधन की तस्करी घोर दंडनीय अपराध है. इनकी तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की बेंद पंचायत के सालबनी गांव निवासी स्व हेम चंद्र मांडी की पुत्री ने बुंआंगडीह गांव निवासी संदीप राय से 13 जनवरी 2015 को मंदिर में विवाह कर लिया.
संताल समाज ने युवती का सामाजिक बहष्किार कर दिया. इसके लिए 15 मौजा के ग्रामीणों ने सोमवार को सालबनी गांव में माझी पारगना महाल के प्रखंड अध्यक्ष फागु नाथ हांसदा की अध्यक्षता में बैठक की और युवती का समाज से बहिष्कार करने का फरमान सुनाया. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि युवती द्वारा अंतरजातीय विवाह करने से गांव अशुद्ध हुआ है, इसलिए गांव का भी शुद्धिकरण किया जाये. बैठक में लिए गये निर्णय के अनुरूप लड़की के परिजनों ने संताल समाज के रिवाज के अनुसार पूजा-अर्चना कर गांव का शुद्धिकरण किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि उक्त लड़की की संताल समाज से कोई लेना देना नहीं रहेगा. वह समाज के किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं ले पायेगी.
बैठक में माझी पारगना महाल के उपाध्यक्ष सह घाट परगना राजेंद्र प्रसाद टुडू, ग्राम प्रधान सिंहराय मांडी, फातु नाथ मांडी, सुरेंद्र नाथ मुमरू, सीता राम बास्के, हपना हांसदा, सोमाइ हांसदा, सुरजू टुडू, बासु हांसदा समेत 15 मौजा के ग्रामीण उपस्थित थे. डॉ संदीप राय से संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नही लिया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels