एचीसीएल/आइसीसी : पहुंचे सीएमडी बंद खान की जानकारी ली
घाटशिला : एचसीएल/आइसीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक केडी दिवान शनिवार को हावड़ा- संबलपुर अप सुपर फास्ट एक्सप्रेस से घाटशिला पहुंचे. घाटशिला रेलवे स्टेशन पर आइसीसी के महाप्रबंधक हरिश चंद्र श्रीवास्तव ने सीएमडी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. सीएमडी स्टेशन से सीधे निदेशक बंगला पहुंचे. यहां पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद वे […]
घाटशिला : एचसीएल/आइसीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक केडी दिवान शनिवार को हावड़ा- संबलपुर अप सुपर फास्ट एक्सप्रेस से घाटशिला पहुंचे. घाटशिला रेलवे स्टेशन पर आइसीसी के महाप्रबंधक हरिश चंद्र श्रीवास्तव ने सीएमडी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. सीएमडी स्टेशन से सीधे निदेशक बंगला पहुंचे. यहां पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद वे महाप्रबंधक कार्यालय के लिए रवाना हुए. सीएमडी ने यहां पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आइसीसी कारखाना के विभिन्न विभागों के संबंध में जानकारी हासिल की. सीएमडी बंद पड़ी सुरदा और राखा खान के मसले पर पदाधिकारियों से जानकारी ली. सीएमडी अपने दौरे में किन- किन बातों का निर्णय लेंगे. इस मसले पर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. सीएमडी ने अपने दौरे के दौरान मान्यता प्राप्त आइसीसी वर्कर्स यूनियन के नेताओं से भी बात की है.