बहागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की बहुलिया पंचायत के गधा गांव निवासी मंगल दास के फूस के घर में पांच मार्च की शाम आग लगने से घर समेत घर में रखे कपड़े, बर्तन, चावल, धान और नगद 38 हजार रुपये जल कर राख हो गये.
ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, परंतु सफल नहीं हो सके. ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल को दी. सूचना पाकर दमकल गांव पहुंचा, तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया था. मंगल दास ने बताया कि उसके खटाल में मच्छर मारने के लिए धुआं किया था व आग जलायी थी. हवा चलने के कारण आग की चिंगारी से उसके घर में आग लग गयी. उसने बताया कि 38 हजार रुपये घर के छत की ढलाई के लिए रखा था. आग से उसके रुपये भी जल गये.