सड़क दुर्घटना में दुकानदार की मौत

घाटशिला : मऊभंडार में होली की शाम शुक्रवार को एक बाइक पर सवार ने धक्का मार कर टुमानडुंगरी के आलू चॉप विक्रेता दिवाकर प्रमाणिक (35) को गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए आइसीसी वर्कर्स अस्पताल में भरती कराया गया. यहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने टीएमएच रेफर कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 7:03 AM
घाटशिला : मऊभंडार में होली की शाम शुक्रवार को एक बाइक पर सवार ने धक्का मार कर टुमानडुंगरी के आलू चॉप विक्रेता दिवाकर प्रमाणिक (35) को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
उसे इलाज के लिए आइसीसी वर्कर्स अस्पताल में भरती कराया गया. यहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने टीएमएच रेफर कर दिया. टीएमएच में इलाज के दौरान शनिवार की भोर में दिवाकर की मौत हो गयी. ओपी प्रभारी ने सड़क दुर्घटना के बाद बाइक संख्या जेएच 05 आर/3195 और साइकिल को जब्त कर लिया है. बाइक पर सवार मऊभंडार के तीन युवक सवार थे. दुर्घटना के बाद तीनों युवकों को भी चोट लगी. उनका इलाज अस्पताल में जारी है.

Next Article

Exit mobile version