बहरागोड़ा के 47 स्कूलों में मध्याह्न् भोजन बंद

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड में 264 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय है. इनमें से अधिकांश स्कूलों के में मध्याह्न् भोजन के लिए आबंटित चावल और रुपये खत्म हो चुके हैं. नतीजतन प्रखंड के 47 विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन बंद हो चुका है. वहीं कई स्कूलों का मध्याह्न् भोजन दो-तीन दिनों के अंदर बंद हो जायेगा. बीआरसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 1:33 AM
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड में 264 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय है. इनमें से अधिकांश स्कूलों के में मध्याह्न् भोजन के लिए आबंटित चावल और रुपये खत्म हो चुके हैं. नतीजतन प्रखंड के 47 विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन बंद हो चुका है. वहीं कई स्कूलों का मध्याह्न् भोजन दो-तीन दिनों के अंदर बंद हो जायेगा.
बीआरसी कार्यालय में कई स्कूलों के शिक्षकों ने आवेदन सौंप कर इसकी सूचना बीइइओ अर्जुन महतो और राम जीवन नायक को दी है. इस संबंध में बीइइओ अर्जुन महतो ने जिला शिक्षा अधीक्षक को काई बार आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर राशि का भुगतान नहीं हुआ, तो प्रखंड के प्राय: सभी स्कूलों में मध्याह्न् भोजन बंद हो जायेगा. अभी कई स्कूलों का मध्याह्न् भोजन माइनस में चल रहा है. इसके कारण विद्यालयों में बच्चों की संख्या घट रही है. इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
इन विद्यालयों में बंद है मध्याह्न् भोजन. प्रखंड के प्रावि मालबांधी, उमवि चिंगड़ा, प्रावि कुलडीहा, उमवि गोपालपुर, प्रावि बेहड़ा, मवि बालिका बहरागोड़ा, प्रावि बेनाशोली, मवि बामडोल, मवि बड़शोल, मवि घासपादा, प्रावि वनगड़ समेत 47 स्कूलों में एमडीएम बंद है.

Next Article

Exit mobile version