एसडीपीओ ने एसएसपी को दी रिपोर्ट
घाटशिला :आइसीसी स्कूल से शीशम के छह पेड़ काटने में पुलिस की जांच पूरी घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी स्कूल परिसर से शीशम के छह पेड़ काटने के मामले में पुलिस की जांच पूरी कर रिपोर्ट वरीय पुलिस अधीक्षक अमोल बी होमकर को भेजी गयी है. एसएसपी ने अभी तक मामले की जांच रिपोर्ट नहीं देखी […]
घाटशिला :आइसीसी स्कूल से शीशम के छह पेड़ काटने में पुलिस की जांच पूरी
घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी स्कूल परिसर से शीशम के छह पेड़ काटने के मामले में पुलिस की जांच पूरी कर रिपोर्ट वरीय पुलिस अधीक्षक अमोल बी होमकर को भेजी गयी है. एसएसपी ने अभी तक मामले की जांच रिपोर्ट नहीं देखी है.
एसएसपी श्री होमकर ने दूरभाष पर बताया कि इस मामले की जांच का आदेश एसडीपीओ पूज्य प्रकाश को दिया था. उन्होंने मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजी है.उन्होंने कहा कि इस मामले में जो मऊभंडार ओपी के जो पुलिस कर्मी शामिल हैं और रिपोर्ट उनके खिलाफ है तो कार्रवाई निश्चित है.