डाक सेवकों ने फूंका पीएम व मंत्री का पुतला
घाटशिला : अपनी 10 सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार से ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में चिट्ठी समेत अन्य चीजों का वितरण ठप है. ग्रामीण डाक सेवकों ने स्थायीकरण समेत अन्य मांगों के समर्थन में घाटशिला डाकघर के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूर संचार मंत्री रवि […]
घाटशिला : अपनी 10 सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार से ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में चिट्ठी समेत अन्य चीजों का वितरण ठप है. ग्रामीण डाक सेवकों ने स्थायीकरण समेत अन्य मांगों के समर्थन में घाटशिला डाकघर के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूर संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद का पुतला फूंका.
इस मौके पर मधुसूदन महाकुड़, विश्वनाथ गिरी, परमेश्वर भकत, तपन मंडल, सजल दे, इंद्र नाथ बसाक, नयन सिंह, जगदीश दास, लिपिका महतो और रासो हांसदा उपस्थित थे.
डाक सेवकों की मांगें. ग्रामीण डाक सेवकों की मांगों में मनरेगा डाक बीमा कार्य के बोझ को देखते हुए कार्यावधि आठ घंटे करने, केस ट्रांजेक्शन प्वाइंट सिस्टम 20 हजार के बदले पांच हजार रुपये लागू करने, ग्रामीण डाक सेवक नियुक्ति से 1993 तथा 2011 के नियम तथा पोस्ट मैन, ग्रुप डी की नियुक्ति नियमों को बंद कर के 1989 की नियुक्ति नियमों को पुन: लागू करने, सिंगल हैंड शाखा डाकघर में और एक ग्रामीण डाक सेवक की नियुक्ति करने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा तथा अनुकंपा के आधार पर जीडीएस नियुक्त में प्वाइंट सिस्टम बंद करें तथा प्राइवेट सिस्टम बंद करने, जीडीएस ट्रांसफर सिस्टम में विभागीय कर्मचारी के अनुरूप भत्ता देने, उग्रवादी द्वारा मारे गये जीडीएस को 10 लाख रुपये मुआवजा देने, 21 फरवरी 14 में की गये समझौते के मुताबिक 7वां पे कमीशन में जुडीशियल कमेटी का गठन करने और वेतनानुपातिक विभागीय कर्मचारियों पर भी पीएलआइ तथा खाता खोलने का वास्तविक टारगेट लागू करने की मांग शामिल है.