विद्यार्थियों ने साबित की प्रतिभा

मुसाबनी : मुसाबनी उर्दू मध्य विद्यालय में विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा साबित की. विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन बीडीओ मुजाहिद अंसारी ने की. मौके पर उप प्रमुख रविंद्र नाथ घोष, बीइइओ बैकुंठ महतो, प्रोजेक्ट बालिका स्कूल की एचएम अफरीन अफरोज, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुईलीसूता के सचिव संजीवन पातर आदि उपस्थित थे. विज्ञान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 8:08 AM
मुसाबनी : मुसाबनी उर्दू मध्य विद्यालय में विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा साबित की. विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन बीडीओ मुजाहिद अंसारी ने की. मौके पर उप प्रमुख रविंद्र नाथ घोष, बीइइओ बैकुंठ महतो, प्रोजेक्ट बालिका स्कूल की एचएम अफरीन अफरोज, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुईलीसूता के सचिव संजीवन पातर आदि उपस्थित थे.
विज्ञान शिक्षक मो सुलेमान के दिशा- निर्देश पर 75 विज्ञान के विभिन्न मॉडल बनाया गये थे. रोशनी अफरोज का स्वच्छ भारत, सुमन खातून का ध्वनी प्रदूषण, शाहिना कौशर का अम्ल वर्षा, नाजिया परवीन व मुशरत परवीन का जीरो बजट खेती, साहिना रहमान का एनिमिया कंट्रोल, अल्ताफ हुसैन का थर्मल पावर प्लांट, शेख साहिल का गंदे पानी को साफ करना, सीमरन परवीन का सौलर सिस्टम, अरबाज अंसारी का गन, मो साहिल का ऊर्जा संग्रह समेत कई वैज्ञानिक मॉडल को देख लोगों ने इन बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा को सराहा. प्रदर्शनी में एचएम मिसबाहुल, हेलाल, मोइन, मंजर इमाम, मास्टर सदरुद्दीन, अफसर अली, ग्राशिस के अध्यक्ष मो मुमताज, मो शफी व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version