Advertisement
ओपी प्रभारी ने मांगी थी लकड़ियां
मऊभंडार आइसीसी स्कूल से शीशम के छह पेड़ काटने का मामला गरमाया घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी विद्यालय परिसर से शीशम के छह पेड़ काटने के मामला गंभीर बनता जा रहा है. इस मामले में वन विभाग की जांच में आइसीसी के कई पदाधिकारियों की गर्दन फंसने की संभावना है. मऊभंडार ओपी प्रभारी अवधेश कुमार ने […]
मऊभंडार आइसीसी स्कूल से शीशम के छह पेड़ काटने का मामला गरमाया
घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी विद्यालय परिसर से शीशम के छह पेड़ काटने के मामला गंभीर बनता जा रहा है. इस मामले में वन विभाग की जांच में आइसीसी के कई पदाधिकारियों की गर्दन फंसने की संभावना है. मऊभंडार ओपी प्रभारी अवधेश कुमार ने 20 दिसंबर 14 को आइसीसी प्रबंधक को पत्र लिख ठंड को देखते हुए अलाव की सूखी लकड़ियां उपलब्ध कराने की अनुमति मांगी थी.
ओपी प्रभारी ने लिखा था प्रबंधक को पत्र. ओपी प्रभारी ने ज्ञापांक संख्या 350/14 के तहत आइसीसी के प्रबंधक को ठंड को देखते हुए चौक- चौराहों पर अलाव जलाने के लिए सूखी लकड़ियों के उठाव की अनुमति देने की मांग की थी. पत्र में कहा है कि इस वर्ष मऊभंडार ओपी/ एचसीएल कंपनी क्षेत्रंर्गत काफी ठंड गिर रही है.
जिससे गरीबों और प्रतिदिन मजदूरी करने वाले व्यक्तियों को ठंड के मौसम से बचाने कार्य के लिए चौक- चौराहों/ विभिन्न स्थानों पर अलाव (आग) जलाने की आवश्यकता है. अनुरोध है कि ठंड के मौसम से बचाव कार्य हेतु चौक- चौराहों/विभिन्न स्थानों पर अलाव (आग) के लिए कंपनी क्षेत्र से सूखी लकड़ी के लिए उठाव की अनुमति प्रदान की जाय. पत्र की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला को प्रेषित की गयी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement