बाइक और 25 हजार रुपये की छिनतई
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के बांधडीह चौक पर शनिवार शाम में बदन हेंब्रम और सोमाय हेंब्रम के साथ मारपीट कर चार युवकों ने मोटरसाइकिल और 25 हजार रुपये की छिनतई कर ली है. दोनों ने इसकी शिकायत घाटशिला थाना में की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बदन हेंब्रम ने बताया […]
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के बांधडीह चौक पर शनिवार शाम में बदन हेंब्रम और सोमाय हेंब्रम के साथ मारपीट कर चार युवकों ने मोटरसाइकिल और 25 हजार रुपये की छिनतई कर ली है. दोनों ने इसकी शिकायत घाटशिला थाना में की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
बदन हेंब्रम ने बताया कि वह अपनी बजाज डिस्कवर बाइक संख्या जेएच 05एन/9902 से बांधडीह स्थित अपने घर लौट रहा था. इसी बीच चौक पर चार युवकों ने उन्हें रोका और उनके साथ मारपीट कर बाइक और 25 हजार रुपये की छितनई कर ली. बदन ने बताया कि वह एटीएम से 25 हजार रुपये निकाल कर अपने दोस्त सोमाय हेंब्रम के साथ घर लौट रहा था.
बदन ने इसकी शिकायत थाना में की है. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध लगता है. उन्होंने बताया कि पहले मामले की जांच होगी. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि चार युवकों शेरू भुइयां, टिंकू भुइयां, बबलू सिंह और भीम भुइयां ने बदन और सोमाय हेंब्रम की पिटाई कर रुपयों की छिनतई की शिकायत की है, परंतु दोनों ने बाइक छिनने की जिक्र तो नहीं किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है कि घटना में कितनी सत्यता है.