उलदा में रास्ता जाम कर विरोध-प्रदर्शन

स्लैग डंपिंग से 30 एकड़ खेत बर्बाद, क्षतिपूर्ति नहीं मिलने से किसान उग्र गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा गांव में स्लैग मिले जहरीले (एसिड) युक्त पानी से लगभग 30 एकड़ खेत में लगे धान के पौधे झुलस गये हैं. दो अगस्त को किसानों की शिकायत पर स्लैग डंपिंग करने वाली कंपनी की एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 3:34 AM

स्लैग डंपिंग से 30 एकड़ खेत बर्बाद, क्षतिपूर्ति नहीं मिलने से किसान उग्र

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा गांव में स्लैग मिले जहरीले (एसिड) युक्त पानी से लगभग 30 एकड़ खेत में लगे धान के पौधे झुलस गये हैं.

दो अगस्त को किसानों की शिकायत पर स्लैग डंपिंग करने वाली कंपनी की एक टीम आयी थी. खेत से पानी, मिट्टी और धान का चारा का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था, तब टीम ने किसानों को सप्ताह भर का समय दिया था.

कहा था कि सप्ताह भर के अंदर जांच रिपोर्ट आने के बाद किसानों को क्षतिपूर्ति दी जायेगी एवं स्लैग के दुष्प्रभाव को रोकने का बंदोबस्त कंपनी करेगी, परंतु 15 दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद किसानों को कोई राहत नहीं मिलने से शनिवार को प्रभावित किसान उग्र हो गये और स्लैग डंपिंग का रास्ता जाम कर दिया. रास्ते में पत्थर रख कर और खूंटा गाड़ कर जाम किया गया है.

किसान लाठीडंडा, कुल्हाड़ी, तीरधनुष के साथ स्लैग डंपिंग कंपनी के खिलाफ विरोधप्रदर्शन भी किया. किसानों ने कहा कि कंपनी प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति दें या फिर स्लैग डंपिंग बंद करें. किसानों ने कहा कि दो अगस्त को कंपनी के अरुण कर्ण समेत अन्य कई पदाधिकारी आये थे. स्थिति को स्वयं देखा, परंतु अब तक कोई पहल नहीं की गयी, इसलिए किसान सड़क पर उतरने को विवश हुए. जाम की सूचना पाकर गालूडीह पुलिस पहुंची थी. किसानों को समझाया, परंतु किसान नहीं माने.

Next Article

Exit mobile version