profilePicture

मऊभंडार का ओपी प्रभारी निलंबित

अजय पांडेय घाटशिला :मऊभंडार आइसीसी स्कूल परिसर से शीशम के छह पेड़ काटने और कई अलमीरा गायब करने के मामले में पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक अमोल बी होमकर ने ओपी प्रभारी अवधेश कुमार को शनिवार को निलंबित कर दिया है. एसएसपी ने दूरभाष पर बताया कि मऊभंडार स्कूल के मामले को लेकर उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 7:03 AM
अजय पांडेय
घाटशिला :मऊभंडार आइसीसी स्कूल परिसर से शीशम के छह पेड़ काटने और कई अलमीरा गायब करने के मामले में पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक अमोल बी होमकर ने ओपी प्रभारी अवधेश कुमार को शनिवार को निलंबित कर दिया है. एसएसपी ने दूरभाष पर बताया कि मऊभंडार स्कूल के मामले को लेकर उन्हें सस्पेंड कर दिया है.
एसडीपीओ ने की थी मामले की जांच
विदित हो कि एसएसपी के आदेश पर इस मामले की जांच घाटशिला के एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने की थी. एसडीपीओ ने जांच रिपोर्ट एसएसपी को भेजी थी. रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने ओपी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की.
एसडीपीओ ने लिया था सदस्यों का बयान
एसएसपी ने पूर्व में एसडीपीओ द्वारा भेजी गयी जांच रिपोर्ट को अस्पष्ट कहते हुए वापस कर दिया था. एसएसपी ने एसडीपीओ को आदेश दिया था कि शांति समिति की बैठक में इस मामले को जिन सदस्यों ने उठाया था. उनके बयान जांच रिपोर्ट के साथ संलगA किया जाय. एसडीपीओ ने शांति समिति के सदस्यों से इस मामले में बयान लिया और दोबारा जांच रिपोर्ट एसएसपी को भेजी. इसके बाद एसएसपी ने ओपी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की. 3 मार्च को मऊभंडार ओपी में आयोजित शांति समिति की बैठक में इस मामले को उठाया गया था. इसके बाद ही मामले ने तूल पकड़ा.

Next Article

Exit mobile version