घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी स्कूल से शीशम के छह पेड़ काटने के मामले में ओपी प्रभारी अवधेश कुमार को तो वरीय पुलिस अधीक्षक अमोल बी होमकर ने निलंबित कर दिया है. मगर इस मामले ओपी प्रभारी को पेड़ काटने का आदेश देने वाले आइसीसी के मुख्य प्रबंधक (प्रशासन और सुरक्षा) संजय शिवदर्शी को बचाने के प्रयास में जुटा है.
विदित हो कि मुख्य प्रबंधक (प्रशासन और सुरक्षा) श्री शिवदर्शी ने ओपी प्रभारी को 20 दिसंबर 14 को ही चंद घंटों में आइसीसी स्कूल से तीन सूखे पेड़ काटने की अनुमति दे दी थी. मगर स्कूल से तीन पेड़ों की जगह छह पेड़ काटे गये थे. आइसीसी प्रबंधन का कहना है कि आइसीसी स्कूल उसका एसेट है. इसलिए किसी कारण पेड़ काटने की अनुमति ओपी प्रभारी को दे दिया होगा.
संजय शिवदर्शी को तलब किया है: जीएम. प्रभात खबर आइसीसी स्कूल से शीशम के छह पेड़ काटने से संबंधित समाचार लगातार छपने के बाद महाप्रबंधक हरिश चंद्र श्रीवास्तव ने इस मामले में मुख्य प्रबंधक ( प्रशासन और सुरक्षा) संजय शिवदर्शी को तलब किया था.मगर अभी तक श्री शिवदर्शी ने इस मामले में जीएम को कोई जवाब नहीं दिया है. जीएम श्रीवास्तव का कहना है कि वे इस मामले में श्री शिवदर्शी से पूरी जानकारी लेंगे कि आखिर यह क्या मामला है.
जांच हुई तो फंसेंगे कई वर्दीवाले. इधर शांति समिति की बैठक में इस मामले को उठाने वाले सदस्यों का कहना है कि अगर इस मामले की गंभीरता से जांच की जाती है तो एक वर्दी वाला नहीं कई वर्दीवालों पर गाज गिर सकती है. एसएसपी ने एक वर्दीवाले को तो इस मामले में संलिप्तता पाये जाने पर निलंबित कर किया. मगर इस मामले में कई और वर्दीवालों के शामिल होने की बात सामने आ रही है.